राम देव बाबा सिर्फ योग गुरु नहीं बल्कि ओलंपिक विजेता बन के 2 लोगो को हराया
बाबा रामदेव जी को तो आप सब जानते ही है इनको हम योग गुरु के नाम से भी जानते है और अब आपको बता दे की बाबा राम देव सिर्फ योग गुरु ही नहीं बल्कि और भी कई कला में प्रचलित है बाबा रामदेव जहां जाते हैं छा जाते हैं। योग के लिए तो वो दुनियाभर में मशहूर हैं ही लेकिन अब लगता है कि उन्होंने कुश्ती में भी महारत हासिल कर ली है। बाबा रामदेव ने प्रो रेसलिंग लीग के दौरान एक दोस्ताना मैच में ओलंपिक के सिल्वर पदक विजेता को मात दे दी। यूक्रेन के एंड्रिक स्टेडनिक, बाबा रामदेव से ये मुक़ाबला हार गए। इस दौरान बाबा ने काफ़ी शानदार दांव-पेंच आजमाए। बाबा की इस कला को देखकर वहां मौजूद दर्शक भी हैरान रह गए। और बाबा के चाहने वाले और सारे दर्शक इस बात से बहुत ही खुश है क्योकि बाबा जहा जाते है अपना झंडा गाड़ देते है |