भारत ने जीत कर गाड़े झंण्डे , नए रिकार्ड्स पर है नज़र
भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक हुए सभी मैचों में जीत हासिल की है और अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की की टी-20 सीरीज का दूसरा जो की गोवाहाटी में होगा वह आज खेला जायेगा | इस मैच को जीतकर भारत टीम सीरियस पर अपना कब्ज़ा करना चाहेगी | बता दे की भारत इससे पहले ही 1-0 बढ़त बना चूका है | ऑस्ट्रेलिया के पास सीरियस में खुद को बनाये रखने के लिए आखरी मौका है |
अगर भारत गुवाहाटी टी20 जीत जाता है तो टी20 में उसकी 51 जीत हो जाएगी और एक नए रिकॉर्ड में अपना नाम दर्र्ज कर लेगी | विनिंग परसेंट टीम इंडिया का बहुत अच्छा है, इसलिए वो तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी।
भारत अभी तक 84 टी20 में से 50 मैच अपने नाम कर चुकी है | भारत की जीत का परसेंट 62 है और साथ ही श्रीलंका ने अब तक 96 टी20 में से 51 जीती है| 43 में श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा। उसका विनिंग प्रतिशत 54 है।