अमित शाहा के बेटे के उपर आरोप नहीं लागे कुछ सवाल उठे
अमित शाहा के बेटे के उपर आरोप नहीं लागे कुछ सवाल उठे . लेकिन ,सवाल उठने पे जिस तरहा से सरकार और संघटन उनके बचाव में उतरे उससे लगता है की दाल में कुछ काला है. आदरणीय मंत्री जी गोयलजी ने खबर को गलत बताया लेकिन सच क्या है ये ओ भी गुल कर गये. एक साल में इतना व्यवसाय कैसे बढ़ा यही तो बाताना है . कैसे लोन मिला ओ बताये. क्यों की वाड्रा के केस में भी गैरकानुनी कुछ नही था हा अनैतिक ज़रूर था . यहाँ भी गैरकानुनी कुछ नहीं है हा अनैतिक जरूर हो सकता है.