सलमान खान पर धमकी देने का लगा आरोप
बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट ज़ुबैर ने यह आरोप लगाया है की सलमान खान ने उन्हें नेशनल टीवी पर इंडस्ट्री में काम न करने देने की धमकी दी है | बता दे की सलमान खान द्वारा ज़ुबैर को डांटने पर उसने आत्मा हत्या की कोशिश की और इसी के चलते उसे बिगबॉस के घर से बाहर हो गए है | ज़ुबैर ने यह शिकायत मुंबई के एन्टॉप हिल के पुलिस स्टेशन में लिखित में यह शिकायत की है | ज़ुबैर का शिकायत में का कहना है की
” सलमान खान ने मुझे नेशनल टी.वि पर इंडस्ट्री काम न करने देने की धमकी दी है और यह भी कहा है की भहर निकलने पर कुत्ता बनाने की बात कही है ” | ज़ुबैर ने सलमान खान के साथ-साथ कलर्स पर भी इल्ज़ाम लगये है |ज़ुबैर का कहना है ” “मैंने कभी भी खुद को दाऊद की बहन हसीना पारकर का दामाद नहीं बताया। कलर्स के लोगों ने उन्हें जो लाइन्स बोली वो उन्होंने अपने वीडियो में कही है और सलमान ने मुझे नेशनल टी.वि पर सबके सामने धमकी दी है जिसका अब वो कानूनी तौर पर धमकी का जवाब देंगे।”