रेलवे बोर्ड ने नए आदेश जारी, पैजेंसर को मिलेगा 100% रिफंड
ऑनलाइन टिकट द्वारा ई-टिकटों की बिक्री बढ़ाने के लिए रेलवे बोर्ड ने कुछ नए आदेश जारी किये है |
3 घंटे से ज्यादा ट्रैन लेट होने पर ई-टिकट लेने वाले पैसेंजर 100% रिफंड किया जाएगा। यह सिर्फ उन पैसेंजर को मिलेगा जो आईआरसीटीसी की वेबसाइट से अपनी टिकट खरीदेगा | आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन टीडीआर (टिकट डिपॉजिट रीसिप्ट) भर कर आप यह टिकट ले सकते है |
इसमें 50% रकम टीडीआर भरने के कुछ घंटे के अंदर और बाकी 50% ट्रेन के अराइवल और डिपार्चर की जानकारी मिलते ही अकाउंट में जमा करा दी जाएगी।बता दे की अब तक सिर्फ पैसेंजर्स को रिजर्वेशन सेंटर से ही टिकट लेने पर 100% मिलने की सुविधा प्राप्त थी , मगर रेलवे ने ई-टिकट को इस फैसिलिटी में शामिल कर पैजेंसर्स को राहत दी है। इस फैसिलिटी को पैजेंसर्स को देना मतलब ई-टिकटों को बढ़वा देना है| यह सही भी है इससे लोग अपना घर बैठे ही अपनी टिकट बुक कर सकते है और ट्रैन लेट होने पर 100% रिफंड प् सकती है|