हनीप्रीत का बदला रंग रूप
पुलिस ने हनीप्रीत को हिरासत में लिया है | बीते दिनों में हनी प्रीत का लुक बदल गया है| उसके चेहरे की हवाईयां उड़ चुकी है | बता दे के हनीप्रीत का मेकअप का सामान बाहर देश आता था| राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद डेरा सच्चा सौदा की तलाशी ली गयी जहां हनीप्रीत के मेकअप का सामान मिला| वह सामान विदेश से मंगवाया गया था| खबरों के मुताबिक़ हनीप्रीत पिछले दो-तीन दिन से चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली के आस पास मौजूद थी |हनीप्रीत भटिंडा में कई दिन रुकने के बाद चंडीगढ़ से 40 किलोमीटर दूर कसौली के लिए जाने की तैयारी में थी , मगर वह कही नहीं गयी और वह एक गुरुद्वारे में ठहर गयी |
पुलिस को इस बात का पता चल चूका था , इसलिए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे सर्विलांस पर रखे हुए थे| इसके बाद हनीप्रीत ने कुछ और जगह बदली तो वह सीसीटीवी में कैद होती गई | इस पर पंजाब के एडीजीपी ने हरियाणा के एक एडीजीपी को इसकी जानकारी दी गयी और उन्होंने जानकारी प्राप्त होते ही एसीपी मुकेश मल्होत्रा को अलर्ट किया और हनीप्रीत को जीरकपुर से दो किलोमीटर दूर पटियाला रोड के पर गिरफ्तार र ली गई।