महिला का भारी वजन था वजह , भतीजे को दबाकर मारने का आरोप
लंदन में एक महिला का वजन आधा टन था , जिससे उसका नाम आधा टन का हत्यारी पड़ गया था | महिला ने अपने भारी वजन से अपने भतीजे को दबाकर मार डाला था | मगर अब वही महिला जिसका पहले कुल वजन 360 किलोग्राम था (800 पाउंड ) काम करने के बाद सुरर्खियो छायी हुई है |
अमेरिका में रहने वाली 450 किलोग्राम वजन की 35 वर्षीय “मायरा रोज़लेस” पर अपने 2 वर्षीय भतीजे “लीसिओ” को मारने का आरोप लगा था | लोगो ने सोचा की महिला ने अपने वजन से भतीजे को मार डाला है ,लेकिन उसने अपनी बहन पर यह आरोप लगया है की “लीसिओ” के सर पर हेयरब्रश मारा जिसकी वजह से उसकी मौत हो गयी | रोक्सेलेस का कहना है की मैं मर रही थी , यदि आपने मेरा चेहरा देखा हो तो आप इस समय के चेहरे में अंतर देख सकते है | मैं तो जीवन में उम्मीद छोड़ चुकी थी | मैं बिना जीवन के ज़िंदगी जी रही थी | खाना खाने से पहले मैं बस यही सोचती थी खाना बस ज़िंदा रहने के लिए खान है , लेकिन अब आप जानते है क़ि सब कुछ सामान्य है |