ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में शामिल हुए ‘चना’ और ‘चना दाल’ शब्द
ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी में शामिल किये गये है और कुछ नये शब्दों के बारे में जानकारी दी गई है. इन नए शब्दों में भारत के रोजर्मा के खाने में शामिल ‘चना’ और ‘चना दला’ भी शामिल हैं ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में जोड़े गए 600 से ज्यादा नये शब्दों में चना और चना दाल शामिल हैं| यह बात सायद ही आपको थोड़ा अजीब लगे की इतनी सारी चीजों को छोड़ के ये चना और चना दाल जैसे शब्द कैसे शामिल किये जा रहे है लेकिन यह बात सच है आपको बता दें हर तीन महीने में डिक्शनरी में लाइफस्टाइल, समसामयिक और शिक्षा के नए नए शब्दों को शामिल किया जाता है. इस बार टेनिस के ‘फोर्स्ड एरर’ और बेगेल शब्दों को भी ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में शामिल किया गया है. ये दोनों ही शब्द टेनिस खेल से जुड़े हुए हैं.