22 साल की उम्र में लॉ की पढ़ाई छोड़ कर बनी पॉर्नस्टार, सेक्स को लेकर किया अजीबोगरीब दावा
आज आपको बताते है की किसी लड़की ने पोर्न स्टार बनने के लिए अपनी लॉ की पढाई तक छोड़ दी आइये जानते है ऐसा क्या हुआ 22 साल की एक लड़की ने पॉर्नस्टार बनने के लिए लॉ की पढ़ाई छोड़ दी। उसने चर्चित अमेरिकी फैंटसी ड्रामा टीवी सीरीज गेम्स ऑफ थ्रोन्स में भी काम किया है। इनके मुताबिक लॉ डिग्री पाने से अच्छा काम पोर्न की दुनिया में जाना है अब उन्होंने एक अजीबोगरीब दावा किया है। ऐला ह्यूज का कहना है कि फिल्मों में सेक्स करने से उन्हें अपनी नकारात्मक शारीरिक समस्याओं को कम करने में काफी मदद मिली। उन्होंने लॉ डिग्री को छोड़ पॉर्न स्टार बनने के अपने कदम को सही साबित करने के लिए कई तर्क दिए। उनका कहना है की , ‘पॉर्न की दुनिया में आने से पहले मैं काफी शर्मीली लड़की थी। यहां तक कि मैं फोन पर किसी से बात भी नहीं कर पाती थी। मुझे अपनी आवाज से भी नफरत होने लगी थी। मुझे कभी नहीं लगा कि मैं काफी अच्छी हूं। वजन को लेकर मैं काफी चिंतित रहती थी।’ मेल ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक पॉर्न पर आधारित एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने बारे में दिल खोलकर बात की। वह अक्सर सोशल मीडिया पर सेक्सी सेल्फी पोस्ट करती रहती हैं। और अब ये पोर्न स्टार काफी लोगो को पसंद भी आती है और इनकी फैन फ़ॉलोईंग भी अब अच्छी होती जा रही है