सीवर साफ करने उतरे तीन मजदूरों की मौत, नोएडा सेक्टर 110 की घटना
गुरुवार को नोएडा के सेक्टर-110 के बाजार में सीवर के गढ्ढे की सफाई करने उतरे तीन मजदूरों की गुरुवार को दम घुटने से मौत हो गई| पुलिस के मुताबिक तीनों मजदूर प्राधिकरण के ठेकेदारी पर कार्य कर रहे थे| दोपहर तीन बजे एक मजदूर सीवर के गढ्ढे में गया था और फिर उसके थोड़ी देर बाद वह बेहोश हो गया| इसके बाद दूसरा भी बेहोश हो गया और फिर तीसरा भी तीनों मजदूरों को शाम करीब छह बजे निकाला गया | और जब यह घटना घटी उसके बाद ही मौका मिलते ठेकेदार फरार है. फेज-2 पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया है| और अब इनके परिवार वालो को सूचित किया जाएगा और ठेकेदार को भी पुलिस ढूंढ रही है जो की मोके से फरार है |