जबरन वसूली का आरोप ,दाऊद का भाई पुलिस की हिरासत में
दाऊद इब्राहिम के भाई इक़बाल कासकर को मुंबई पुलिस ने उसके घर से जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है | उस पर जबरन उगाही और धमकी देने का आरोप है।खबरों के मुताबिक़ इक़बाल ने एक कारोबारी को फ़ोन पर धमकी दी थी | पुलिस उससे पूछताछ कर रही है | बता दे की मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने उन्हें हिरासत में लिया है | इक़बाल कासकर बिल्डर से पहले ही 4 फ्लैट ले चुका था। दो बिल्डरों समेत 4 और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। दाऊद के नाम पर वह जबरन वसूली किया करता था | दाऊद समेत यह सात भाई है और चार बहने है | अनीस इब्राहिम, मुस्तकीम अली, जैतुन अंतुले दुबई और कराची रहते है | बड़े भाई शाबिर की हत्या 1981 में पठान गैंग ने की , 2009 में एक और भाई की मौत किडनी फेल होने की वजह से हो गई। चार बहनों में से दो की मृत्यु हो चुकी है और दो जिंन्दा है |