हनीप्रीत पुलिस से बचने के लिए बदल रही है गेटअप
राम रहीम जेल में अपने गुनाहो की सजा काट रहा है मगर उसके गुनाहो में उसका साथ देने वाले व उसके कुछ खास करीबी व्यक्तियों को हिरासत में लिया जा रहा है | जबसे से राम रहीम जेल में गया है तब से उसकी बेटी हनीप्रीत का कोई अता पता नहीं है | पुलिस की कड़ी कार्यवाही का असर दिख रहा है | हाल ही में हनीप्रीत को काठमांडू से करीबन 60 किलोमीटर दूर देखा गया है | हरियाणा पुलिस की S I T टीम ने राजस्थान से प्रदीप गोयल को पकड़ा था वह राम रहीम का करीबी है | उसने रिमांड में बताया की हनी नेपाल गयी थी वह वह हो सकती है |इसके बाद हरियाणा पुलिस ने अपने सोर्स से कॉन्टैक्ट किया और असलियत पता लगाने में लगे हुए है | काठमांडू से 60 किलोमीटर दूर चार लोगों ने हनीप्रीत की फोटो देखकर कन्फर्म किया कि 2 सितंबर तक वह उनके पड़ोस में ही मौजूद थी और उसके बाद अचानक गायब हो गई।