फरीदाबाद में एक ही परिवार के 5 लोगो की हत्या
दिल्ली के पास फरीदाबाद में एक ही परिवार के 5 लोगो के मर्डर की वारदात सामने आई है जो बिलकुल दिल देहला देने वाली घटना है | यहाँ एक ही परिवार के 5 लोगो की गोली मार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई है पुलिस के मुताबिक यह घटना आपसी रंजिस की वजह से हुई है | यह घटना फरीदाबाद के पालवाली गाँव की है देर रत कुछ बदमाशो ने एक ही परिवार के 5 लोगो को गोलियों से भून दिया | और बताया जा रहा है की इस हमले में 8 लोग घायल भी हुए है पीड़ित परिवार के मुताविक सभी लोग घर के पास खड़े थे तभी कुछ बदमाश आये और अंधाधुंध फायरिंग कर दी | परिवार के बाकी सदस्यों ने गाँव के सरपंच पे हत्या का आरोप लगाया है |पुलिस और आला अधिकारी मोके पर पहुच कर मामले की जांच की और इलाके के विधायक ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की | पुलिस ने शीकायत के आधार पर 27 नामजद लोगो के खिलाफ केस दर्ज किया है |