एक बार फिरसे भारतीय खिलाड़ियों ने जीता मैच
वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा कर 1 – 0 से बढ़त ले ली है | चेन्नई में बारिश से प्रभावित मैच को मेजबान टीम ने 26 रन (DLS) से जीत लिया। बारिश के बाद जैसे मैच में टी-20 का रोमांच आ गया था। मुकाबले में इंडेन टीम ने ऑस्ट्रेलिया टीम पर अपना प्रभाव बनाये रखा और मैच में अच्छा प्रदर्शन कर मैच जीत लिया |दूसरा वनडे (जो की सीरीज का दूर वनडे मैच होगा ) 21 सितंबर गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम ने खेला जायेगा | यह भारतीय टीम का घरेलु मैदान में खेलो में 600वां अंतरराष्ट्रीय मैच था। इसमें 316 वनडे,23 टी 20 , 261 टेस्ट और 261 टेस्ट मैच शामिल हैं। 600 मैचों में भारत ने 293वीं अपनी कड़ी मेहनत कर जीत हासिल की | भारत से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच सिर्फ ऑस्ट्रेलिया (868) और इंग्लैंड (828) ने ही खेले हैं।