दिल्ली मेट्रो से हुई गलती खुले दरवाजे के साथ दौड़ती रही ट्रैन
कहा जाता है की दिल्ली मेट्रो में सफर करना बहुत ही आसान और सुरक्षित है लेकिन दिल्ली मेट्रो में सफर कर रहे लोगो की दिल की धड़कन उस वक़्त तेज हो गई जब प्लेटफॉर्म से मेट्रो चल पड़ी और दरवाजे खुले ही रह गए | और जब ट्रैन टनल के अंदर चलने लगी जब तो सभी यात्री बहुत ज्यादा घबरा गए और सबकी धड़कन तेज हो गई यह घटना सोमवार रात 10 बजे की है येलो लाइन यानी गुडगाँव वाली लाइन की है और यह सिर्फ पहली बार नहीं इससे पहले भी 2014 में ऐसी घटना हो चुकी हैं सूत्रों से पता चला की मेट्रो गुडगाँव से चल के विश्वविद्यालय की तरफ जा रही थी चावड़ी बाजार मेट्रो स्टेशन तक सब कुछ ठीक था लेकिन उसके बाद ही जैसे ट्रैन आगे बड़ी एक कोच का दरवाजा खुला ही रह गया और ट्रैन चली पड़ी हलाकि इससे किसी को कोई नुक्सान नहीं हुआ लेकिन यात्री घबरा गए थे और इस दौरान यात्रिओ ने मेट्रो में लगे एमरजेंसी अलार्म को भी बजने की कोसिस की लेकिन वो नहीं बजा | उसके बाद लोगो ने उस खुले दरवाजे की वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पे शेयर भी कर दिया |