इंटरव्यू में सनी देओल के दौरान फैमिली और करियर के कई खुलासे किए
फिल्म ‘पोस्टर ब्वॉय’ रिलीज हो चुकी है। फिल्म में सनी देओल, बॉबी देओल और श्रेयस तलपड़े के काम की तारीफ भी हो रही है। इस मूवी की एक खास बात यह है की इस फिल्म के जरिए करीब चार साल बाद बड़े पर्दे पर बॉबी की वापसी हुई है और फिल्म में इन सभी स्टार्स के काम की तारीफ़ जमकर की जा रही है |
उन्होंने बताया की वह पिछले 10 साल काम मांग रहे थे मगर कोई भी प्रोडूसर्स उन्हें काम नहीं दे रहे थे। एक इंटरव्यू में बॉबी से जुड़े इसी सवाल को सनी से पूछा गया तो वो भावुक हो गए और रो पड़े। देओल ने इंटरव्यू के दौरान फैमिली और करियर को लेकर कई खुलासे किए। पिछले 10 सालों से बॉबी को काम न मिलने पर सनी बोले हमारी फैमिली काफी स्ट्रॉन्ग है और हम सब एक साथ है। जब भी किसी को तकलीफ होती है तो बुरा लगता है। बता दें कि बॉबी आखिरी बार 2013 में आई फिल्म सिंह साहब द ग्रेट में नजर आए थे। इसमें भी उनका कैमियो रोल था।