हौंडा की यह नई बाइक जो कभी गिरती ही नहीं , जानिये खासियत
जैसा की आप जानते है की हौंडा की बाइक दुनिया भर में शुरू से ही अच्छी और बेहतरीन मानी जाती है और इसके मॉडल के तो क्या कहने | और अब तो हौंडा ने एक ऐसी बाइक लांच किया है की आप जान कर खुश हो जांएगे |
जी हाँ हौंडा ने लास वेगस में एक प्रदर्शन के दौरान एक ऐसी शानदार बाइक का मॉडल पेश किया की है | यह बाइक सेल्फ बैलेंसिंग बाइक है जो गिरेगी नहीं, तो आइये जानते है इसके फीचर्स के बारे में | इस बाइक की सबसे अच्छी खासियत यह है की यह बाइक गिरती नहीं है और आपको यह भी बता दे की बाइक को खड़े होने के लिए आपकी जरुरत भी नहीं हैं और न ही किसी स्टैंड की जरुरत है और सिर्फ यही नहीं इसके अलावा इसमें और भी काफी अच्छे अच्छे फीचर्स है जो बाकी बाइक से अलग है और इसकी रफ़्तार की बात करे तो यह बाइक 3 मील प्रती घंटे की रफ़्तार से चलने वाली है इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स स्टीयर सिस्टम का भी इस्तमाल किया गया है और कमपनी का मानना है की यह बाइक लवर्स को बेहद पसंद आएगी |