संस्कार भारती हरियाणा की आगामी योजनाओं के लिए हुई बैठक |
कला एवं साहित्य को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती हरियाणा की पंचुकुला में आगामी योजनाओं के लिए बैठक संपन्न हुई जिसमे पूरे प्रान्त से अधिकारी पंचकुला के बामा अकादमी ऑफ़ फाइन आर्ट्स में एकत्रित हुए कार्यक्रम शुभारम्भ प्रान्त अध्यक्ष मेजर दीनदयाल , प्रान्त महामंत्री सम्पूर्ण सिंह , प्रान्त मातृशक्ति संयोजिका डॉ ऋचा गुप्ता और प्रान्त उपाध्यक्ष निर्मल पोपली द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया परंपरागत रूप से बैठक को ध्येय गीत के द्वारा विधिवत रूप से शुरू किया गया बैठक को तीन सत्रों में प्रान्त अध्यक्ष मेजर दीनदयाल की अध्यक्षता आयोजित हुई जिसमे प्रथम सत्र प्रान्त अध्यक्ष मेजर दीनदयाल और प्रान्त मातृशक्ति संयोजिका डॉ ऋचा गुप्ता की उपस्थिति में प्रान्त महामंत्री सम्पूर्ण सिंह द्वारा लिया गया जिसमे जिला सह इकाई संयोजकों से पिछले ४ महीनों में हुए कार्यक्रमों के आयोजनों का विवरण पर चर्चा हुई | पंचकुला इकाई द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव में २५० बच्चों की प्रतिभागिता रही इसके अलावा राज्यस्तरीय चित्रकला कार्यशाला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया , ८०० लोगो की उपस्थिति में भव्य वीर एवं हास्य कवि सम्मलेन का आयोजन किया गया और भरत मुनि स्मृति दिवस पर ‘कर्ण एक प्रश्न’ नाटक का मंचन किया गया | जगाधरी इकाई द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी , रंगोली , वृद्ध आश्रम में दीपोत्सव का कार्यक्रम , भारत माता पूजन एवं हिन्दू नव वर्ष का आयोजन किया गया | कुरुक्षेत्र इकाई द्वारा सुनियोजित छः उत्सव मनाएं गए | सिरसा इकाई द्वारा राज्यस्तरीय संस्कृत समूह गान एवं ८४ बच्चों की पांच दिवसीय संस्कार शाला का आयोजन किया गया | गुरुग्राम इकाई द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी , पांच दिवसीय छठ महोत्सव , दायित्व बोध कार्यशाला ,15 दिवसीय नाट्य बोध कार्यशाला एवं मंच संचालन की कार्यशाला आयोजित की गयी | गुरुग्राम के भव्य हिन्दू आध्यात्मिक मेले में सांस्कृतिक संयोजन संस्कार भारती गुरुग्राम का रहा | सांझी प्रतियोगिता एवं हिन्दू नववर्ष पर सूर्य अर्घ्यदान कार्यक्रम के साथ साथ द्वी दिवसीय हिन्दू नववर्ष महोत्सव एवं भारतीय व्यंजन मेले का आयोजन किया गया जिसमे २५०० से अधिक लोग उपस्थित रहे | फरीदाबाद में निर्धारित छः उत्सवों के अतिरिक्त मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है इसके अतिरिक्त पासे पलट गए नाटक का फरीदाबाद में मंचन हुआ फरीदाबाद के अतिरिक लखनऊ और भिवानी में इस नाटक का मंचन हुआ | गोहाना , रोहतक , हांसी और हिसार के इकाई संयोजकों ने अपने निर्धारित कार्यक्रमों के आयोजनों के बारे में संक्षिप्त परिचय दिया |
द्वितीय सत्र प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ निर्मल पोपली एवं प्रान्त सह मातृशक्ति संयोजिका गुरुप्रीत की उपस्थिति में प्रान्त सह महामंत्री अभिषेक गुप्ता द्वारा लिया गया जिसमे प्रांतीय अधिकारीयों के प्रवास एवं प्रांतीय साधारण सभा पर विचार किया गया और प्रान्त साधारण सभा २२ और २३ जुलाई २०१७ को सिरसा में होना सुनिश्चित हुआ |
इसी श्रंखला में तृतीय सत्र में आगामी कार्यक्रमों में हांसी इकाई द्वारा तीन दिवसीय सांग महोत्सव के आयोजन की तैयारिओं पर चर्चा हुयी उसके उपरांत विधा सह उपस्थित प्रान्त के दायित्वावान कार्यकर्ताओं से चर्चा की गयी जिसमे सर्वप्रथम प्रान्त के नाट्य विधा संयोजक डॉ सुरेश वशिस्ठ जी ने नाट्य विधा से जुडी आगामी योजनों के बारे में बताया और नाट्य संयोजन में ध्यान देने योग्य बाते बताई गयी | चित्रकला संयोजक सुधांशु सुतार जी ने चित्र कला विधा से जुडी सभी इकाइयों से अपनी अपेक्षाएं और आगामी आयोजनों की रूपरेखा पर विचार किया |
प्रान्त कोष प्रमुख राकेश गंगाना द्वारा कोष से जुडी जानकारी सभी जिला संयोजकों को दी गयी |
डॉ अनिल सवेरा जी ने लोक कला विषय पर अपने विचार रखे प्रान्त मंत्री एवं प्रान्त मीडिया प्रभारी श्री उदितेंदु वर्मा निश्चल ने संस्कार भारती हरियाणा के कार्यक्रमों के लिए सोशल मीडिया की सहभागिता पर विचार रखे और आगे की योजनाओं में बताया अगले महीनें से संस्कार भारती हरियाणा की वेबसाइट पर कार्य शुरू हो जायेगा | समापन में अध्यक्षीय उदबोधन माननीय मेजर दीन दयाल द्वारा दिया गया जिसमे सभी कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन मिला जिसमे उन्होंने सभी संस्कार भारती हरियाणा के कार्यकर्ताओं से अपेक्षाएं और कार्यक्रमों में संयोजन में सुधार के बिन्दुओं को साझा किया | सिरसा में होने वाली प्रान्त साधारण सभा की योजना के बारे में अपने विचार रखे उन्होंने कहा विधासंयोजको के लिए विधा सह हर इकाई में बैठक आवश्यक ओर कार्यक्रमों के लिए उचित निर्देशन दिया जाना चाहिए | आगामी देश का राष्ट्रीय कला साधक संगम जो की कुरुक्षेत्र में होने वाला है उस पर अपने विचार रखे और उससे तैयारियों के लिए सभी को सुझाव दिए
बैठक में कुरुक्षेत्र इकाई अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार शर्मा , सतीश अवस्थी, पलवल से आर्य पवन पागल , गुरुग्राम से यशवंत शेखावत , सिरसा से संजीव साद , हांसी इकाई अध्यक्ष जसवंत गोयल , श्री अनिल सवेरा