बॉलीवुड की अदाकारा ट्विंकल खन्ना भी हो चुकी बाबा राम रहीम का शिकार
आप सब अक्षय कुमार और उनकी बीवी ट्विंकल खन्ना को अच्छी तरह जानते होंगे अब आप यह सोचेंगे की बाबा राम रहीम के साथ ट्विंकल खन्ना का क्या रिस्ता या उनका नाम आज बाबा के साथ कैसे जुड़ रहा है तो आइये आपको बताते है पूरी बात |
आगरा आपको कोई ट्विंकल खन्ना के बारे में ऐसी बात बताये जिससे आप क्या पूरा बॉलीवुड भी हिल जाएगा तो सोचिये वो बात क्या हो सकती है गौरतलब है, कि ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में चर्चित बाबा राम रहीम से जुडी एक बात बताई है. जी हां ट्विंकल खन्ना का कहना है, कि उन्हें बाबा के समर्थको द्वारा काफी धमकियां दी जाती थी. बता दे कि ट्विंकल ने एक ब्लॉग द्वारा यह बात बताई है. ट्विंकल खन्ना का कहना है, कि जब बाबा राम रहीम की एक फिल्म एमएसजी आयी थी, तभी से उन्होंने बाबा को फॉलो करना शुरू किया था.
केवल इतना ही नहीं इसके इलावा जब बाबा राम रहीम मुंबई आये थे तब ट्विंकल ने उनकी एक तस्वीर भी शेयर की थी. बरहलाल ट्विंकल खन्ना का कहना है, कि इसके बाद से ही बाबा के समर्थको ने उन्हें धमकियां देनी शुरू कर दी थी. इसके साथ ही ट्विंकल ने यह भी बताया कि यह पहली बार नहीं हुआ था. जी हां इससे पहले जब उन्होंने बाबा राम रहीम पर एक व्यंग्यात्मक कॉलम लिखा था तब भी कथित तौर पर उच्च पदों पर बैठे बाबा के समर्थको ने ट्विंकल खन्ना की माँ से ये कहा था कि मुझे मुँह बंद ही रखना चाहिए.