उत्कल एक्सप्रेस रेलवे ने लापरवाही बरतने वाले वर्कर्स को नौकरी से निकाला
19 अगस्त उत्कल एक्सप्रेस खतौली में हुए हादसे में 23 लोगो की मौत हो गयी थी | उत्कल एक्सप्रेस की दुर्घटना के मामले में बुधवार को दिल्ली डिवीजन की ओर से 13 रेलवे वर्कर्स को बर्खास्त कर दिया गया। लापरवाही बरतने वाले फोर्थ क्लास के 12 वर्कर्स और उस समय इनकी मॉनिटरिंग कर रहे जूनियर इंजीनियर प्रदीप कुमार को रेलवे ने बाहर किया है| नॉर्दर्न रेलवे की ओर से इन वर्कर्स और कार्यवाही की गयी है | हादसे के बाद रेलवे वर्कर्स पर रेलवे एक्ट की धारा 151 और 154 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। इन धाराओं में लापरवाही बरतने, बिना सूचना के ट्रैक छोड़ने का दोषी बताते हुए कार्रवाई की गई। नॉर्दर्न रेलवे के सीपीआरओ नीरज शर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई सीनियर डीईन कॉर्डिनेशन बिजेंद्र कुमार ने की है। इसमें 12 फोर्थ क्लास वर्कर्स और एक जेई शामिल हैं।