मुंबई में गिरी 3 मंजिला ईमारत, कई लोग फंसे और 8 लोग घायल
मुंबई में हुई भारी बारिश जसिके कारण डोंगरी इलाके में एक 3 मंजिला ईमारत गिर गई जिसमे कई लोग अंदर फंसे है और 8-9 लोग घ्याल हुए है और जो मलवे में फंसे है उनको नीकालने का काम सुरक्षा बालो ने शुरू कर दिया है और जो लोग घायल है उनको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और गौरतलब यह है की जुलाई में भी मुंबई के उपनगर घाटकोपर में चार मंजिला ईमारत गिरने से कम से कम 17 से ज्यादा लोगो की मौत हुई थी | जबकि इस हादसे में कम से कम 28 लोग घायल हो गए थे