बाबा रामदेव पर भी लगा आरोप ,आइये जानते है
आप सब लोगो को पता होगा की बाबा रामदेव योग के बहुत बड़े गुरु है पर इन्होने भी की कुछ गलतियां की है जिसके कारण उनको इसका सामना करना पड़ेगा और वह गलतियां यह हैं की बाबा रामदेव पर प्रदेश के नॉएडा जिले में 6000 पेड़ कटवाने का गंभीर आरोप है जिसकी शिकायत इलाहाबाद के हाई कोर्ट में दर्ज है | और हाई कोर्ट की डिवीज़न बेंच इस मामले पर सुनवाई करेगी |
बाबा पर आरोप है की उनकी संस्था पतंजलि योग संस्थान ने नॉएडा के कादलपुर वह सिल्वा गाँव में पतंजलि फ़ूड एंड हर्बल पार्क बनाने के लिए लीज पर मिली सरकारी जमीन पर लगे 6000 पेड़ को कटवा दिए है | यही जमीन पर याची को 30 साल के लिए पेड़ लगाने के लिए पट्टे पर दी गई थी | जिसका विवाद सिविल कोर्ट में चल रहा है | याचिका की सुनवाई जारी है