राम रहीम सिंह के पास ऐसी कारें, जो मुकेश अम्बानी के पास भी नहीं
डेरा सच्चा सौदा के मालिक गुरमीत राम रहीम सिंह सिर्फ गुरु नहीं एक डायरेक्टर, एक्टर , सिंगर , कोरिओग्राफर और कारों के बड़े शौकीन माने जाते है | उनके पास 100 से ज्यादा लक्सेरी कारें है और कुछ कारें तो इतनी शानदार है की आप देखते ही रह जाएंगे | एक सोशल मीडिया के मुताबिक उनके पास 16 ब्लैक फोर्ड एन्डवर गाड़िया है और यह गाड़िया इतनी शानदार और आश्चर्यचकित होती है की आप देखेंगे तो देखते ही रह जाएंगे | इन गाड़ियों का डिज़ाइन दुबारा तैयार कर के बनाया जाता है और ये कोई और नहीं इन गाड़ियों का डिज़ाइन खुद बाबा ही तैयार करते है और खुद बनाते है तो आप इनको सिर्फ गाड़ियों के शौकीन ही नहीं बल्कि ऑटोमोबिल इंजीनियर भी बोल सकते है |