हार्दिक पंड्या ने दिया अपने डैडी को एक खूबसूरत तोहफा
हार्दिक पंड्या ने अपने पिता को कार गिफ्ट की | ‘ कार ‘ देखकर हार्दिक पंड्या के पिता हिमांशु पंड्या बहुत ही खुश हुए | उन्होंने इस पल को इंस्टाग्राम पर लोगो के साथ शेयर किया और उसपर लिखा -” पिता के चेहरे पर वो भाव देखकर उन्हें खुसी हुई ” | ” मैं इन्हे हमेशा खुश देखना चाहता हु ” ” पिता ने मुझे वहा तक पहुंचाया है, और मैं उनका धंन्यवाद करता हु “| हालांकि पिता को गिफ्ट देते समय हार्दिक उनके साथ नहीं थे , मगर हार्दिक ने पिता को फ़ोन पर बधाई दी |