NOKIA ने लांच किया 4GB रैम वाला Nokia 8 फ़ोन
NOKIA धीरे-धीरे मार्किट में अपना सिक्का ज़माने की पूरी पूरी कोशिश कर रहा है और इसी के साथ NOKIA ने
लोगो के लिए Nokia 8 लांच किया है | HMD जो की ( Nokia के राइट्स वाली कंपनी ) ग्लोबल ने अब तक का सबसे पावरफुल एंड्रॉइड स्मार्टफोन Nokia 8 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने यह फ़ोन बीती रात लन्दन में लांच किया | फोन में 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया है और दोनों कैमरो में कार्ल जीस लेंस दिए गए हैं।
फ़ोन का फ्रंट कैमरा भी उतना ही जानदार है | फोन में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है|खास बात यह है की इस फ़ोन की दोनों कैमरे एक साथ काम करेंगे | अब देखना यह हैं की NOKIA 8 लोग को कितना पसंद आता है |