बिहार में आये बाढ़ 70 से ज्यादा लोग की मौत
लगातार भारी बारिश के चलते और नेपाल से आरहे पानी के कारण बिहार के कई नए इलाको में बाढ़ आ गयी है|चारो तरफ पानी ही पानी होने के कारण लोग को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | लोग अपना सब कुछ छोड़ के सुरक्षित स्थानों पर जा रहे है |
बारिश और नेपाल से आ रहे पानी की वजह से बिहार के 17 जिले में बाढ़ से हालात खराब हैं और इसका सीधा असर 73 लाख लोगो पर पड़ रहा है | एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना की टीमों में करीब पौने तीन लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है और इसी के साथ -साथ एयर फाॅर्स के दो हेलिकॉप्टरों की मदद से लोग तक खाने के पैकेट पहुचाये जा रहे है | डिजास्टर डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने बताया कि एनडीआरएफ की एक-एक एडिशनल टीम को खगड़िया, गोपालगंज, पश्चिमी चम्पारण, पूर्वी चंपारण और सारण भेजा गया है। वहीं, एसडीआरएफ की एक टीम को बचाव कार्य के लिए भेजा गया है|