पहाड़ों में बरसात में ऐसी हो जाती है हालात।
विवेक ज्वाला ब्यूरो
आज कल जब मैदान के लोग वर्षा के लिए कहीं यज्ञ कर रहे हैं,कही चंडी मैय्या के भंडारे कर रहे हैं तो कहीं गंगा मैय्या में दूध की धार चढ़ा कर प्रार्थना कर रहे हैं।तब वर्षा के कारण पहाड़ के लोगों का जीवन दुश्वारियों से भर जाता है।इसी प्रकार की एक घटना जो ज्वाला देवी से चिंतपूर्णी देवी के बीच की है आप के लिये प्रस्तुत कर रहे हैं