IGI एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टला
इथियोपियाई एयरक्राफ्ट से टकराया एयर इंडिया विमान का पंख , दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया | न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक़ दोनों एयर क्राफ्ट के पंख ही टकराये है , BGCA जांच के आदेश दिए है |दोनों विमानो के पंख इस तरह से टकराये है की दोनों विमानो को ठीक करने के बाद ही उड़ाया जा सकता है |इस घटना के बाद कुछ विमानो की उड़ान के समय पर भी इसका असर दिखा |