अख़बार पर खाना खाने से हो सकती है सेहत खराब
देखा गया है की अगर हम कोई भी जंक फ़ूड बाहर से खाते है तो वह जंक फ़ूड हमे अखबार पर रख कर दिया जाता है| वह अखबार पर रख कर दिया गया खान सेहत के लिए बहुत हानिकारक साबित हुआ है|
अखबार की छपाई का काम एक लंबी प्रकिर्या है , वह कई प्रकार के केमिकल्स को मिलाकर पेपर पर छपाई की जाती है , स्याही पर अलग अलग रंगो के इस्तेमाल करने के लिए कई प्रकार के हानिकारक केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है जो की बहुत ज्यादा हानिकारक होता है| इसी लिए अगर आप भी अखबार पर रखा खाना कहते है तो यह आपके लिए , आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है |