2 ट्रेनों की टक्कर ,36 की मौत और 123 हुए घायल
उत्तरी मिस्त्र में दो यात्री रेलगाड़ी की शुक्रवार को हुई टक्कर जिससे बहुत हुआ नुक्सान और 36 से ज्यादा लोगो की गई जान और 123 से अधिक लोग घायल हो गए है जानकारी के अनुसार पता चला है की वहा के सभी अस्पतालों में आपात स्थिति घोसित कर दी गई है। मंत्रालय ने बयान में कहा की 75 एम्बुलेंस पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाने में लगे हुए है । और बताया जा रहा है की अभी मरने वालो की संख्या और बढ़ सकती है क्योकि अस्पताल में जो पीड़ित भर्ती है उनमे से कई लोगो की हालात नाज़ुन बानी हुई है । सरकार अपनी तरफ से पीड़ितों की पूरी मदद कर रही है और मंत्रालय ने अस्पताल को पीड़ितों का अच्छे ढंग से इलाज़ करने का भी हुक्म दिया है जिससे घायल हुए पीड़ितों की ज्यादा से ज्यादा जान जाने बचाई जा सके।