अब होंगे 10 और 5 के नए सिक्के जारी , जानिये क्यों ?
रिजर्व बैंक जल्द ही 10 व 5 के नए सिक्के जारी करेगा । यह सिक्के भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखाकार के 125 वर्ष और इलाहाबाद हाई कोर्ट के 150 वर्ष पुरे होने पर जारी करेंगे । आर बी आई राष्ट्रीय अभिलेखाकार के 125 साल पुरे होने के उपलक्ष में 10 रुपए का सिक्का जारी करेगा । इलाहाबाद हाई कोर्ट के 150 साल पुरे होने पर 5 रूपये का सिक्का जारी करेगा । रिज़र्व बैंक के मुताबिक नए सिक्के के पिछले हिस्से पर राष्ट्रीय अभिलेखाकार की ईमारत की फोटो होगी । चित्र के निचे 125 वर्ष अंकित होगा । सिक्के पर 125 वी वर्षगाठ के समारोह के लोग भी होंगे 1891 और 2016 को अंग्रेज में सिक्के के ऊपरी और निचली घेरे में लिखा जाएगा