करन जोहर को “छक्का” कहने वालो को दिया करन ने यह जवाब
जाने माने डायरेक्टर और प्रोडूसर कारन जोहर जो हमेशा से हर बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस से बहुत ही करीब रहते है सबसे जुड़े हुए रहते है । उनको भी कई बार ऐसे कमैंट्स का शिकार होना पड़ता है जिससे मीडिया में वो सुर्खियों में आ जाते है । और वैसे भी हमेशा से हर बॉलवुड एक्टर को भद्दे कमेंट का शिकार होना पड़ता है । और ऐसे ही एक यूजर ने कारन जोहर के बारे में कमेंट करते हुए लिमिट क्रॉस कर दी ।
करन जोहर को एक यूजर ने छक्का कहा जिसका उन्होंने बड़ी ही संजीदगी से जवाब दिया । ट्विटर पर एक शख्स द्वारा की छक्का कहने वाले व्यक्ति को करारा जवाब देते हुए कहा की उन्हें उम्मीद है की उन्हें छक्का कहने वाला शख्स जल्द ही ठीक हो जाएगा ।
एक पत्रकार द्वारा करन का इंटरव्यू लेते समय एक शख्स ने कहा की ” एक छक्का दूसरे छक्के का इंटरव्यू ले रहा है ।” यूजर को करारा जवाब देते हुए करन ने ट्वीट किया की ” मैं उम्मीद करता हूँ की आप जल्द ठीक हो जाएंगे ।अपनी दवाइयां लेना न भूले ।यह सिर्फ पहली बार नहीं करन का पहले भी कई बार ट्वीटर पर मजाक उड़ाया जा चूका है ।