दोबारा शूट करेंगे ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान फिल्म के एक्शन सीन
आमिर खान को बॉलीवुड में ‘मिस्टर परफैक्शनिस्ट’ से जाना जाता है , अब आदित्य चोपड़ा का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है| ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ फिल्म में बतौर प्रोड्यूसर जुड़े हैं। ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ की शूटिंग माल्टा में हुई थी। माल्टा में एक्शन सीन शूट होने के बाद , उनकी टीम इंडिया वापस आगयी थी , मगर आदित्य ने दोबारा यह सीन शूट करने का निर्णय लिया |
आदित्य शूट किये गए एक्शन सीन से संतुष्ट नहीं है, बताया जा रहा है कि कुछ एक्शन सीन्स को यश राज स्टूडियोज़ में फिर से शूट किया जाएगा।