मंदिर के सामने से जूते चप्पल चोरी होना है देता है इस बात का संकेत –:
आप मंदिर तो जाते ही होंगे रोज नहीं लेकिन कभी कभी तो हर कोई मंदिर जाता है और जब हम अंदर भगवान के दर्शन करने जाते है और बहार आने के बाद पता चलता है की हमारी चप्पल या जूते चोरी हो गई है तो बहुत दुःख होता है । यह सुनने में अजीब लगेगा लेकिन ज्योत्षी का मानना है की मंदिर में जूते चप्पल चोरी होना एक शुभ संकेत होता है इसके अलावा अगर हमारे जूते चप्पल अगर शनिवार को चोरी होते है तो यह और ज्यादा शुभ संकेत माना जाता है ।क्योकि इससे शनिदेव के दोषो से राहत मिलती है चमड़े के जूते चोरी होना अधिक लाभदायक होता है । जो लोग इस बारे में जानते है वो शनिवार को जान बुझ के अपने जूते चप्पल मंदिर में छोड़ के आ जाते है जिससे शनिवार के सारे कष्ट दूर हो जाये ।”