8 माह की गर्भवती महिला को पार्किंग स्टाफ ने गाड़ी से कुचला, महिला और पेट में पल रहे बच्चे की भी मौत
दिल्ली के पास नोएडा में एक पार्किंग स्टाफ की गलती की वजह से 8 महीने की गर्भवती महिला के मारे जाने की खबर आ रही है | मामला नोएडा के सेक्टर 18 मार्किट का है, यहां कार पार्किंग अटेंडेंट ने तेज रफ्तार होंडा सिटी कार एक गर्भवती महिला पर चढ़ा दी| और मोके पर है महिला की मौत हो गई | पुलिस ने आरोपी पार्किंग अटेंडेंट को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी कार जिससे उसने घंटा को अंजाम दिया उसे भी जब्त कर लिया है. यह घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है. हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने इस महिला को मृत घोषित कर दिया. महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे को भी नहीं बचाया जा सका. बताया जा रहा है कि इस हादसे में महिला के पति भी घायल हुए, जिनकी हालत गंभीर बताए.