75 साल के हुए अमिताभ बच्चन , पूरा हिन्दुस्तान दे रहा है बधाई
अपनी ज़िन्दगी की दौड़ में अमिताभ बहुत कुछ हासिल कर चुके है| स्क्रीन के पर्दे पर अपनी कलाकारी के जादू से लोगो के दिलों में घर कर चुके है| 1956 से 1958 तक 3 साल उन्होंने नैनीताल के कॉलेज में 9th से 11th तक पढ़ाई की | पढ़ाई के बाद उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की | अमिताभ बच्चन की शुरूआती फिल्म लोगो को बहुत पसंन्द आयी , यह दर्शको में चर्चित नया चेरा सिनेमा में जैसे जान डाल दी हो | अपने करियर के शुरूआती दौर में अमिताभ बच्चन दर्शको के चहिते बन चुके थे | इनकी मूवी के शुरूआती दौर के कुछ नाम –
(यह जानकारी Latest Movies Info से ली गयी है ) –
1969 Saat Hindustani
1971 Anand
1971 Parwana
1971 Pyar Ki Kahani
1971 Reshma Aur Shera
1971 Sanjog
1972 Bombay To Goa
1972 Ek Nazar
1972 Raaste Ka Patthar
1972 Bansi Birju
इन फिल्म ने अमिताभ बच्चन को कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ने में मदद की , और उनकी कलाकारी और उनकी मेहनत ने उनका पूरा साथ दिया |