एक और रेल हादसा , 10 दिन में हुए 3 रेल हादसे ज़िम्मेदार कौन ?
उत्तेर प्रदेश के जिला मुज़फ्फरनगर खतौली में एक बड़ा रेल हादसा हुआ जिसमे कई लोगो ने अपनी जान गवाई |इस हादसे के जख्म भरे नहीं जा सकते मगर भविष्य की सुरक्षा को मद्दे नज़र रखते हुए रेल व्यवस्था को सुधारा जा सकता है | खतौली में हुए रेल हादसे के बाद , अब नागपुर मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस पार्टी से उतर गयी | महाराष्ट्र्र के पास टिटवा में यह हादसा हुआ है | हादसे के बाद स्थानीय लोगो ने रेल में सवार वयक्तियो की मदद की | रेलवे की तरफ से राहत बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया है | डिब्बों में फसे लोगो को निकलने की कोशिश की जा रही है | बताया जा रहा है की यह हादसा लैंडस्लाइड के कारण हुआ|