ख़राब मैमोरी कार्ड को 2 मिनट में ठीक कैसे करे, जानिये ट्रिक्स
आपके मोबाइल के एक छोटे से कोने में लगा मैमोरी कार्ड आपको कई बार परेशानी में डाल देता है आपकी मैमोरी कार्ड ख़राब होने की कई वजह हो सकती है लेकिन अक्सर मैमोरी में वायरस का अटैक होना आम बात है और यह वायरस ऐसा होता है की आपके मैमोरी कार्ड की सारी चीजे डिलीट भी कर देता है तो आइये जानते है कैसे हम अपने ख़राब मैमोरी कार्ड को कर सकते है ठीक-:
1 – मैमोरी कार्ड को कंप्यूटर कनेक्ट करे
२- फिर कम्प्यूटर में ctrl+R प्रेस करे और रन कमांड ओपन करे |
३- फिर इसमें cmd टाइप कर इंटर करें , अब अपने मैमोरी कार्ड का नाम उसमे डाले , जैसे की अगर ड्राइव का नाम D: है तो D: टाइप कर एंटर कर दे |
४- इसके बाद फॉर्मेट D: टाइप कर एंटर कर दे|
५- इसके बाद आपको एक कन्फोर्मशन का मैसेज आएगा इसमें yes के लिए Y या NO के लिए N दबाना होगा |
५- अब आपके y पर क्लिक करने के बाद फाइल फॉर्मेट होना शुरू होगा | कुछ देर बार पूरी तरह से फॉर्मेट होने के बाद आपका मैमोरी कार्ड पूरी तरह से ठीक हो जाएगा |