हमाम में सब नंगे हैं |
कर्नाटक के चुनाव के बाद भाजपा लगातार यह परसेप्शन बनाने में लगी हुई है की कर्नाटक में उनकी जीत हुई . कांग्रेस और जनता दल सेक्यूलर जो कर रहे हैं वह अनैतिक है. दूसरी और कांग्रेस और जनता दल सेकुलर कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी को रोकने को लेकर खुश है . भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर हमला बोला तो कांग्रेस ने बाद में पलटवार किया. दोनों पार्टियां एक दूसरे को अनैतिक और असंवैधानिक बता रही है . जबकि दोनों हमाम में नंगी है.क्या कांग्रेस ने असंवैधानिक काम नहीं किए ? क्या भाजपा ने असंवैधानिक काम नहीं किए ? क्या जनता गलत काम करने वालों को माफ करती है ? इन तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए देखिए खबरों के पीछे खबरें खबरों के पीछे की खबरें धोबी घाट पर अशोक वानखेड़े के साथ.
After the Karnataka elections, BJP is trying to build the perception that they won the polls. Congress JDS are happy they did not allow BJP To form the government. Amit Shaha accused Congress on many counts and Congress gave reply To Shaha. All political parties are quoting history about each other. It seems no one is clean in politics. Has congress not misused power? Is BJP not doing the same? Have people not reacted to misrule? To get the answers to these questions watch Khabar Ke Pichhe Ki Khabar on Dhobighat with Ashok wankhade.