हनीप्रीत से जारी है पूछताछ , राम रहीम के सारे राज़ सामने आएंगे
हनीप्रीत को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और हनी प्रीत से पूछताछ जारी है | पंचकूला पुलिस इस पूछताछ में राम रहीं की हर एक्टिविटी के बारे में उससे सवाल कर रही है | बता दे की हनीप्रीत राम रहीम के जेल में जाने के बाद से गायब हो गयी थी | हनी प्रीत पर आरोप है , राम रहीम के जेल में जाने पर उन्होंने दंगाइयों को भड़काया था और इसके चलते पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी | हनीप्रीत को गिरफ्तार करके चंडीमंदिर थाने में रखा गया है। पुलिस 25 अगस्त से लेकर 3 अक्टूबर तक के दिन का हिसाब लेने में जुटी हुई है | पुलिस के सामने हनी प्रीत खुदको और राम रहीम को बेक़सूर बता रही है | हरियाणा पुलिस की वरिष्ठ महिला अफसर पूछताछ कर रही है | हनी प्रीत का अपने बचाव में कहना है की मैं कुछ नहीं जानती , मैं बेक़सूर हूँ |