हनीप्रीत ने लगवाई ज़मानत की अर्ज़ी
राम रहीम पर बलात्कार का आरोप साबित हो चूका है और इन दिनों वह जेल की हवा खा रहे है | राम रहीम के जेल जाने के बाद पुलिस को उनकी साथी हनी प्रीत की तलाश है | हनीप्रीत राम रहीम के जेल जाने के बाद से ही गायब हो गयी थी | पुलिस हनीप्रीत को ढूंढ़ने में लगी हुई है मगर एक वकील का ऐसा कहना है की वह मेरे ऑफिस में जमानत की अपील के लिए मेरे पास आयी थी |जहां पुलिस हनीप्रीत की तलाश में लगी हुई है वही हनीप्रीत देश की राजधानी दिल्ली में रह रही है | हनीप्रीत इंसां ने अग्रिम जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में अपील की है।बता दे की हनीप्रीत करीब एक महीने से फरार है | हनीप्रीत के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर भी जारी | हनीप्रीत पर राम रहीम को सजा के बाद पंचकूला में हिंसा भड़काने और कुछ दूसरे आरोप हैं | इसी के साथ साध्वियों पर रेप के केस में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट के फैसले को राम रहीम ने चुनौती दी है |