स्वयंभू संत बने राज्य मंत्री |
मध्य प्रदेश सरकार ने तथाकथित संतो को राज्य मंत्री का दर्जा दिया. कंप्यूटर बाबा ,भय्यू महाराज और योगेंद्र महंत ऐसे संत है जिनके संत होने पर भी सवाल है . यह वही संत है जो सरकार के खिलाफ यात्रा निकालने वाले थे. क्यों डरी इन संतों से सरकार ? क्या नर्मदा में इतना भ्रष्टाचार हुआ कि सरकार घुटनों पर आ गई? संतो को राज्यमंत्री बनाना कोई चुनावी दांव पेच तो नहीं? इन सवालों के जवाब जानने के लिए देखते रहिए खबर के पीछे की खबर धोबी घाट पर अशोक वानखड़े के साथ.