सोनभद्र में एक और रेल हादसा , 7 डब्बे पटरी से उतरे
जैसा की देखा जा रहा है की पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में 3 हादसा हो चूका है | और ये अब चौथा हादसा उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हुआ है जहां हावड़ा से जबलपुर जाने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस के 7 डब्बे पटरी से उतर गए है और यह घटना थाना क्षेत्र के फफराकुण्ड इलाके में हुई है| फिलहाल ये पता लगा है की किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं आई है और जब जांच की गई तो पता चला की जहां घटना हुई उस स्थान पर पटरी भी टूटी हुई पाई गई | लेकिन सबसे राहत की बात यह है की इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई ख़राब नहीं है घटना घटते ही रेलवे के अधिकारी वह समय पर पहुंच कर घटना की जांच की | | पियूष गोयल के रेल मंत्री बनने के बाद यह पहली रेल दुर्घटना घटी है