सीबीआई के पूछताछ से लालू का बयान , परेशान कर रही सरकार पर मैं डरने वाला नहीं

CBI लालू प्रसाद से बहुत दिन से पूछताछ कर रही है और लालू की काफी सारी संपत्ति भी जप्त कर ली गई है अब लालू ने परेशान भी है लेकिन वो कुढ़ कुढ़ को मजबूत बताते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है, लेकिन वे डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि उनकी जो भी संपत्ति है, पब्लिक डोमेन में है। तंज कसा कि सीबीआइ को लगता है कि वे माल्या हैं। लालू ने इस संबंध में ट्वीट कर भी अपनी बात रखी।
सीबीआइ पूछताछ के बाद जब लालू बाहर निकले तो मीडिया से बातवीत में कहा कि उन्होंने रेलवे में चाेरी को पकड़ना शुरू किया था। जनता की सूचना पर कार्रवाई की। रेल को ऊंचाई पर पहुंचाया। वह रेलवे का स्वर्ण काल था। बस इसी बात का नुक्सान भुगतना पड़ रहा है। लालू ने एक और बात बोली कि उन्हें कानून व्यवस्था पर पूरा भरोसा हैऔर उनके साथ कानून कुछ भी गलत नहीं होने देगी | और लालू ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा उन्हें हरा नहीं सकती तो कंट्रोल करना चाहती है। लेकिन, वह ऐसा कर नहीं सकती उन्होंने कहा कि लड़कर जीतना उनकी पहचान और आदत है।