सिंचाई का वैकल्पिक स्रोत सोलर पम्प
विवेक ज्वाला ब्यूरो। ग्रामीण क्षेत्रों से बहुत से किसान भाई विद्युत एवं डीजल चालित नलकूप का प्रयोग करते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत की आपूर्ति कम अविध के लिये होती है जिससे पर्याप्त सिंचाई नहीं हो पाती है साथ ही कृषकों को बराबर विद्युत बिल भरना पड़ता है। डीजल पम्पसेट में डीजल की खपत और उसकी कीमत को देखते हुये कृषकों पर व्यय भार और अधिक बढ़ जाता है तथा डीजल पम्पसेट से प्रदूषण भी बढ़ता है। उपर्युक्त समस्यायों का एकमात्र विकल्प सौर ऊर्जा चालित नलकूप है। सौर ऊर्जा चालित नलकूपों से प्रारम्भ में स्थापना सम्बन्धी व्यय को छोड़कर और कोई व्यय नहीं होता है। हमारे देश में वर्ष भर सूरज की रोशनी बराबर मिलती रहती है। सोलर पम्प द्वारा सूरज की शक्तिशाली ऊर्जा का उपयोग सिंचाई के लिये सस्ता और प्रदूषण रहित है।
सोलर पम्प की स्थापना: सोलर पैनल के 6 प्रमुख भाग होते है – 1. सोलर पैनल 2. सोलर पैनल को रोकने के लिए लोहे का फ्रेम 3. एक डीसी. मोटर 4. ऐरी जैक्सन बाक्स 5. इंस्टालेशन किट 6. एच.डी.पी.वी. पाइप
कार्यविधि: स्थापित सोलर पैनलों से उत्पन्न विद्युत तरंगों से डी.सी.मोटर द्वारा सेन्ट्रयूगल पम्प सबमर्सिबल पम्प का संचालन होता है जो सूरज की रोशनी में पानी निकालने लगता है। सोलर पम्प से निकलने वाले पानी का प्रयोग सीधे सिंचाई के लिये या किसी तालाब में एकत्र करके भविष्य में सिंचाई के लिये किया जा सकता हैं।
सोलर पम्प की देखभाल: सोलर पम्प की बराबर देखभाल आवश्यक है। सोलर पैनल को हवा अथवा बाह्य आघात से बचाना चाहिए। टूटने पर यह कार्य करना बन्द कर देता है। डी.सी. मोटर के धन और ऋण आयन के फेज को सुनिश्चित करते हुये उसी के अनुसार लगाना चाहिए। सोलर पम्प ऐसे स्थान पर लगाना चाहिए जहां दिन भर धूप मिलती हो।
सोलर पम्प से लाभ:
सोलर पम्प स्थापित करने से निम्न लाभ होते हैं –
स्थापना के बाद कृषकों को सिंचाई के लिये कोई व्यय नहीं करना पड़ता है। बिजली या डीजल के लिये भागदौड़ नहीं करनी पड़ती है। पम्प की क्षमता के अनुसार फसलों का नियोजन किया जा सकता है। अतिरिक्त पानी का उपयोग जल/तालाब आधारित अन्य व्यवसायों जैसे-बतख पालन, मछली पालन, सिंघाडा की खेती, मखाना की खेती या कमल की खेती में किया जा सकता है। सोलर पम्प प्रदूषण रहित प्रणाली है। सोलर पम्प कृषकों को स्वावलम्बी बनाता है।
आवश्यकता पड़ने पर इसका उपयोग प्रकाश के लिये भी किया जा सकता है।