सरकार बदलती है तेवर वही
एक जांबाज पुलिस सब इंस्पेक्टर जो लव जिहाद के नाम पर कत्ल करने पर आमादा भीड़ से एक नौजवान को बचाता है . इसके लिए वह अपनी जान की बाजी लगाता है. लेकिन उसे मिलता क्या है ? पहले बहुत सारा अभिनंदन और उसके बाद उसे छुट्टी पर भेजा जाता है. क्यों कि उसके इस कार्य से समाज मैं उसकी वहीं वहीं हुई. लेकिन उग्र हिंदू संगठनों ने अपनी नाराजगी दिखाई. सरकार भाजपा की है तो घुटने टेक दिए . और उस इंस्पेक्टर को छुट्टी पर भेज दिया. कब तक चलेगी सरकार उग्र हिंदूवादी संगठनों के इशारे पर? क्या उस अधिकारी के साथ न्याय होगा? जो समाज उसको Hero मानता है क्या उसे सम्मान दिलवाएगा ? इन सवालों के जवाब जानने के लिए देखिए खबरों के पीछे खबरें धोबी घाट पर अशोक वानखेड़े के साथ.
A sub-inspector was the hero of the society as he saved a life of a young man was To be killed by crowd in the name of love jihad. His video got viral. He was appreciated by one and all. Now he is being punished by government and sent on leave as Hindu hardliners were not happy. Who government works for? Will sub-inspector get justice? How long good work will be punished? To get the answers to these questions watch Khabar Ke Pichhe Ki Khabar on Dhobighat with Ashok Wankhede.