सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल की शर्मनाक हरकत, लड़कियों से करवाया टॉयलेट साफ, जानिए पूरी बात
यह कहानी तमिलनाडु के एक सरकारी स्कूल की है और इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर हैं जोकि बहुत ही शर्मनाक बात है जिस पर विवाद हो गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लड़कियां टॉयलेट के फर्श को साफ करती दिख रही हैं। यह वीडियो आरएम जैन गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेंड्री स्कूल का है जिसमें एक हजार से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं। और बताया जा रहा है कि लड़कियों से ऐसा करने को स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा था। वीडियो में दिख रहा है कि लड़कियां लगातार रो रही हैं और टॉयलेट के फर्श पर ही बैठकर उसे साफ कर रही हैं। कुछ लड़कियां तो हाथ से ही गंदे फर्श को साफ करती दिखीं। जिस स्कूल में यह टॉयलेट साफ करवाने वाली घटना हुई है उसके बच्चे भी फिलहाल अपनी प्रिंसिपल के ऐसे व्यवहार के चलते तनाव में हैं। वीडियो वायरल होने के बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही है। और बाकी यह मामला गंभीर हो गया है तो स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है और अब आगे की कार्यवाही जल्द ही होगी ।