विश्व मोटापा दिवस डॉक्टर वेणु गोपाल पारीक के साथ
मोटापा यानी ओबेसिटी आज एक आम बीमारी बन गई है, मोटापा एक अभिशाप है जो की हर चौथे व्यक्ति में पाया जाता है ये एक बहुत ही आम बीमारी बन चुकी है मोटापे के कारण पूरा शरीर का आकर ही बदल जाता है और आप कई गंभीर बीमारियों का शिकार हो जाते हैं। विश्व मोटापा दिवस मनुष्य के मोटापा रोकने की ओर पहल है। मोटापे से बचने के लिए जरूरी है कि शुरूआत में ही इस पर नियंत्रण पा लिया जाए ताकि भविष्य में होने वाली गंभीर समस्याओं से आसानी से बचा जा सके। इस बीमारी से ग्रस्त लोग मानसिक रूप से भी अस्वस्थ होते है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनिया भर में एक अरब 20 करोड़ लोग मोटे लोगों की श्रेणी में हैं| आइए जानें हम कैसे मोटापे से छुटकारा पाए और एक अच्छी और चैन की ज़िंदगी जिए |
हर मोटा व्यक्ति आजकल ये सोचता है वह पतला और एक अच्छे शरीर के आकार के साथ जिए | लेकिन कुछ लोग बहुत ही कोशिशों के बाद भी अपने मोटापे को कम नहीं कर पाते क्योकि उनको अच्छी राय व अच्छे डॉक्टर नहीं मिल पाते जो उनकी यह परेशानी दूर कर सके तो आज आपको हैदराबाद के मशहूर डॉक्टर वेणु गोपाल पारीक के बारे में बताते है जो की बहुत ही अच्छे ओबेसिटी सरजन स्पेशलिस्ट है जिन्होंने 13 साल से काफी सारे ओबेसिटी सर्जरी कर के बहुत सारे लोगो को एक नया और अच्छा जीवन दिया है इनके द्वारा किये गए सभी ओप्रशन कुशल होते है और सभी मरीज जो की मोटापे की वजह से परेशान रहते थे वो आज ऑपरेशन के बाद बहुत ही अच्छे और स्वस्थ शरीर के साथ जी रहे है और डॉक्टर वेणु गोपाल पारीक के ऑपरेशन से बहुत ही संतुष्ट है अगर आप भी है मोटापे से परेशान तो मिलिए डॉक्टर पारीक से और पाइये मोटापे से छुटकारा |
डॉक्टर वेणु गोपाल पारीक
पता – Sunshine Hospitals, Secunderabad , hydrabad
नंबर– +91 91-777-77715
इ-मेल : drvenupareek@gmail.com ,
वेबसाइट : www.drvpareek.com , www.bariatricsurgeonindia.in
समय : Monday to Saturday: 09:00 AM – 01:00 PM