लखनऊ-कैबिनेट बैठक में 8 महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास
लखनऊ-कैबिनेट बैठक में 8 महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास,राज्य भूजल सरंक्षण मिशन योजना को मंजूरी,योजना में 271 विकास खंड और 22 शहरों का चयन,बुंदेलखंड के 15, पूर्वांचल के 7, पश्चिमी यूपी के 3 शहर शामिल,कुल 25 विकास खंडों में करेंगे भूजल रिचार्ज,डीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी योजना की मॉनीटरिंग,प्रदेश स्तर पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी करेगी मॉनीटरिंग,केंद्र की तरह ई मार्केट प्लेस को राज्य सरकार भी अपनाएगी,यूपी सरकार स्कीम अपनाने के लिए MOU पर करेगी हस्ताक्षर,मानदेय के आधार पर LT ग्रेड के शिक्षकों की होगी नियुक्ति,LT ग्रेड के 9342 रिक्त पदों पर की जाएंगी नियुक्तियां,बेसिक शिक्षा विभाग में 20 जिलों में अधिक शिक्षक हैं,ऐसे जिलों के शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर भेजे जाएंगे,रिटायर शिक्षकों की भी मानदेय पर होगी नियुक्ति, 23 में से 22 पुरानी गाड़ियों की नीलामी कराई गई,नीलामी से मिले पैसों को राजस्व परिषद में जमा कराए गए,22 नई इनोवा कारों की खरीद की जा रही है,6.50 करोड़ की कीमत से 22 इनोवा कार खरीदी जाएगी,प्रदेश सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा का बयान,लोक निर्माण विभाग ने हुड़को से 6100 करोड़ लोन लिया है,सड़कों के चौड़ीकरण और सेतु निर्माण के लिए लोन लिया,प्रदेश की खस्ताहाल सड़कों को ठीक कराया जाएगा-श्रीकांत,हर गांव को सड़क से जोड़ा जाएगा-श्रीकांत शर्मा,अब सड़कों में औपचारिकता नहीं ठोस काम होगा-श्रीकांत,ऊर्जा विभाग के तहत जारी काम समय से पूरे होंगे-श्रीकांत,अप्रेजल और मूल्यांकन समिति का गठन किया गया-श्रीकांत,5 सदस्यीय समिति करेंगे काम का मूल्यांकन-श्रीकांत शर्मा,बृज नियोजन बोर्ड के उपाध्यक्ष की नियुक्ति को मंजूरी मिली,नियुक्ति का अधिकार मुख्यमंत्री की कैबिने को दिया गया, वृंदावन योजना के ट्रामा सेंटर को SGPGI को दिया गया,अभी तक इस ट्रामा सेंटर को केजीएमयू चलाता था-श्रीकांत,प्रदेश के 18 जिलों में बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है-श्रीकांत,नेपाल की नदियों से भारी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा-श्रीकांत,मुख्यमंत्री खुद बाढ़ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं-श्रीकांत शर्मा,सभी डीएम और कमिश्नर को निर्देश जारी किए गए हैं-शर्मा,250 लोगों की आबादी वाले गांव में भी सड़क बनेगी-श्रीकांत,अभी तक सड़क बनाने के लिए 500 की आबादी जरूरी थी,हम गांवों से कनेक्टिविटी के संसाधन बढ़ा रहे हैं-श्रीकांत