रोजगार का सच |
स्टेट बैंक ने दस हज़ार पोस्ट के लिए भरतियाँ निकाली है . जिसके लिए कुल १६ लाख लोगों ने आवेदन किया .जिनमे से ७५ प्रतिशत आवेदक करता एंजिनीरिंग और एम .बी. ए के है . सरकार कहती है की उन्होंने ने युवाओं को रोज़गार देने का अपना वादा पूरा किया है . अगर सरकार ने देश में रोज़गार के अवसर बढ़ाए है तो फिर SBI में दस हज़ार रिक्त पोस्ट के लिए १६ लाख आवेदक कैसे ? क्या सरकार झूठ बोल रही है ? क्या बेरोज़गार देश में बहुत बड़ा मुद्दा है ? सारे सवालों के जवाब जानने के लिए देखे ख़बर के पीछे की ख़बर धोबीघाट पर अशोक वानखडे के साथ .
The State Bank of India advertised the recruitment of 10000 posts. The total number of people applied for the job is 26 lakhs and 75 percent of them are postgraduates, engineers, MBAs. The government claims that they have fulfilled the promise regarding employment generation in the country. If the government has generated enough employment in the country then why there are huge applications in SBI? Is government making false claims? Is unemployment the biggest issue in the country? To get the answers to these questions watch Khabar Ke Pichhe Ki Khabar on Dhobighat with Ashok wankhade.